Backउद्यमिता विकास कार्यक्रमः वैज्ञानिक विधि द्वारा भेड़ बकरी एवं खरगोश पालन
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में कृषि विपणन अभ्द्वन परियोजना(ABIC) के अन्तर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम में उद्यमीयों/किसानों की आवश्यकता के लिए एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 14से19फरवरी, 2022 तक आयोजित कियाजा रहा है।
कार्यक्रम समारोह का उद््घाटन दिनांक 16.02.2022 को किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर परमुख्य अतिथि डाॅ. ए. साहू, (निदेशक, NRCC, बीकानेर) का संस्थान निदेशक द्वारा स्वागत किया गया। डाॅ. साहू ने संस्थान द्वारा शुरू की गई इस पहल का स्वागत किया तथा प्रतिभागियों कोभेड़ बकरी एवं खरगोश की शुद्व नस्ल का प्रजनन फार्म विकसित करने के लिए पे्ररित किया। इस समारोह के अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ अरूण कुमार तोमर ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वैज्ञानिक विधि द्वारा भेड,़ बकरी एवं खरगोश पालनपर उद्यमिता विकास को बढावा देने पर जोर दिया। निदेशक महोदय ने बताया कि वर्तमान पारिस्थिति में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये भेड़, बकरी व खरगोश पालन को ऐसी सम्पदा बताया जो कम निवेश में वांछनीय उत्पादन प्रदान करती है तथा इसको व्यवसायिक संसाधन बनाने हेतु इनसे प्राप्त उत्पादों को मुल्य संर्वधन करने एवं विपणन के अवसरों पर जोर दिया। इस कार्यक्रम के अवसर पर डाॅ. राघवेन्द्र, डाॅ. आर. सी. शर्मा, डाॅ. एस. आर. शर्मा, डाॅ. अजय कुमार, डाॅ. एस. एस. डांगी, डाॅ. अरविन्द सोनी एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम के समापन पर प्रधान अन्वेषक, एबीआई डाॅ. एफ. ए. खान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
.jpg)