CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर ने संस्थान की टेक्नोलॉजी को व्यवसायीकरण के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर ने आज दिनांक 4 फरवरी 2025 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संस्थान  मे किया गया जिसका उदेश्य अविकानगर संस्थान मे उपलब्ध विभिन्न तकनिकीयों के व्यवसायीकरण हेतु विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना था l कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ प्रवीण मलिक चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एग्रोनोवेट इंडिया लिमिटेड भारत सरकार का उपक्रम डेयर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली थे l निदेशक डॉ अरुण कुमार द्वारा मुख्य अथिति का संस्थान निर्मित शाल एवं ऊन पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुई अपनी संस्थान की विभिन्न नस्लों, पोषण, स्वास्थ्य, ऊन, मांस, दुग्ध आदि से सम्बंधित टेक्नोलॉजी पर प्रकाश डालते हुए अपने सभी वैज्ञानिको इस कार्यशाला से ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की विनती की l

डॉ मलिक ने अपने सम्बोधन मे संस्थान के वैज्ञानिको को बताया कि देश के वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुसार उत्पादकता मे बढ़त, पैदावार लागत मे कमी एवं पोषण सुधार पहलु पर फोकस करने से ही हम अपनी टेक्नोलॉजी को ग्लोबल पहचान दिला पायेगे l इसलिए आपका शोध कार्य एवं अपने किसानो के भले के लिए उपरोक्त बात पर फोकस करते हुई कार्य करना चाहिए l जिससे भविष्य मे विकसित टेक्नोलॉजी को इंडस्ट्री के माध्यम से अपने उपभोक्ता तक लेकर जाए जा सके l उन्होंने अविकानगर संस्थान की विभिन्न टेक्नोलॉजीज का प्रेजेंटेशन का अवलोकन करते हुई उपयुक्त व्यवसायीकरण के लिए आवश्यक सुझाव दिए l

इस एक दिवसीय  मय कार्यशाला का समन्वयक डॉ अरुण कुमार, आयोजन सचिव डॉ विनोद कदम एवं सह आयोजन सचिव डॉ अरविन्द सोनी एवं डॉ अजित महला द्वारा सफलतापूर्वक किया गया तथा इस कार्यशाला मे भविष्य मे इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट के उपभोक्ता की समस्या पर मिलकर कार्य करने पर जोर दिया जिससे आने वाले समय मे उपभोक्ता के पशुधन की उत्पादकता बढ़ाया जा सके l अविकानगर संस्थान की मेमनाप्राश , अविबाटिका, अविमेल एवं ऊन आधारित विभिन्न उपलब्ध टेक्नोलॉजी पर विस्तार से प्रेजेंटेशन शोधकर्ता वैज्ञानिक द्वारा दिया गया l अविकानगर के सभी उपलब्ध वैज्ञानिको द्वारा इस मे भाग लेकर आवश्यक सुझाव पर संवाद किया गया l

 



BBLC BBRC