CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान अविकानगर द्वारा आज दिनांक 24 फरवरी 2025 को 19वी पीएम किसान सम्मान के अवसर पर आयोजित राजस्थान सरकार के राज्यस्तरीय कार्यक्रम



केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर द्वारा आज दिनांक 24 फरवरी 2025 को 19वी पीएम किसान सम्मान के अवसर पर आयोजित राजस्थान सरकार के राज्यस्तरीय  कार्यक्रम राज्य क़ृषि प्रबंधन संस्थान दुर्गापुरा जयपुर मे संस्थान की तकनिकीयों की प्रदर्शनी की स्टॉल लगाई गई l संस्थान की प्रदर्शनी पर पधारे राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान भजनलाल शर्मा ने संस्थान की तकनिकीयों का अवलोकन किया l निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा सीएम श्रीमान भजन लाल शर्मा को संस्थान द्वारा राजस्थान के किसानो के हित में  जा रहे कार्य से अवगत कराया l

निदेशक द्वारा राजस्थान के भेड़पालको के हित के लिए "भेड़ ऊन विकास मंडल की स्थापना" का निवेदन किया, जिससे भेड़पालको को उनकी ऊन की कीमत हेतु आवश्यक सुधार हेतु मार्गदर्शन दिया जा सके l संस्थान की स्टॉल पर राजस्थान सरकार के क़ृषिमंत्री श्रीमान किरोड़ी लाल मीना, श्रीमान सी आर चौधरी अध्यक्ष राजस्थान किसान आयोग द्वारा भी अवलोकन निदेशक द्वारा करवाया गया l संस्थान के विभिन्न उत्पादों एवं तकनिकीयों को इस अवसर पर कार्यक्रम मे पधारे लोगो एवं अधिकारियो द्वारा भी  भ्रमण करके आवश्यक जानकारी ली l निदेशक डॉ अरुण कुमार द्वारा राजस्थान के सभी पधारे वीआईपी लोगो को विस्तार से जानकारी संस्थान के कार्य की दी गई l इस अवसर पर प्रदर्शनी हेतु संस्थान के तकनीकी विभाग प्रभारी डॉ लीला राम गुर्जर, डॉ गौतम चोपड़ा एवं लोकेश मीना द्वारा सहयोग किया गया l

 



BBLC BBRC