CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान अविकानगर में आज दिनांक 13 फरवरी 2025 को 15वे राष्ट्रीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम “वैज्ञानिक पद्धति से भेड-बकरी एवम खरगोशपालन” का सफलतापूर्वक समापन किया गया ।



केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर में आज दिनांक 13 फरवरी 2025 को 15वे  राष्ट्रीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम वैज्ञानिक पद्धति से भेड-बकरी एवम खरगोशपालनका सफलतापूर्वक समापन किया गया । इस समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कार्यकारी निदेशक डॉ. आर. एस. भट्ट ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों (कर्नाटक, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान) से आए 31 पुरुष प्रशिक्षणार्थियों ने 08 दिनों तक भेड़, बकरी एवं खरगोश पालन से सम्बन्धित वैज्ञानिक तकनिकियों व गतिविधियों की जानकारी ली l जिससे कि किसान को कम लागत में इन पशुओं से ज्यादा आमदनी ले सकें । इस आठ दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान अनुभवी वैज्ञानिकों के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को व्याख्यान व सेक्टर भ्रमण के माध्यम से प्रशिक्षण  दिया गया । कार्यक्रम के समन्वयक एवं प्रभारी मानव संसाधन विकास अनुभाग डॉ सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण हेतु देश के कई राज्यों से अभ्यार्थी प्रतीक्षारत है जिन्हे आने वाले समय में संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाएगा l जिससे कि भेड़ व बकरी पालकों की आर्थिक दशा में सुधार लाया जा सके । कार्यक्रम के अन्त में सभागार में उपस्थित वैज्ञानिक, अधिकारी, कर्मचारी एवं सभी प्रतिभागियों द्वारा भोजन का  जूठन नहीं छोडने के तारतम्य में एक प्रतिज्ञा भी ली गई । इस कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ. ओम हरि चतुर्वेदी, डॉ. अजय कुमार, डॉ. दुष्यन्त शर्मा एवं श्री राज कुमार, वित्त एवं लेखा अधिकारी भी उपस्थित थे जिन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया ।



BBLC BBRC