CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backभा.कृ.अनु.प पश्चिम के क्षेत्रिय खेलकूद प्रतियोगिता मे केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर ने नागपुर ने आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में पद्द्क जीते l



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर ने पश्चिम क्षेत्रिय खेलकूद प्रतियोगिता नागपुर मे अविकानगर की कब्बड़ी टीम ने केंद्रीय कपास अनुसन्धान संस्थान नागपुर की टीम को हराकर गोल्ड जीता l निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा दूरभाष पर विजेता कब्बडी टीम के खिलाडी एवं टीम मैनेजर को बधाई देते हुई बाकी खेलो के लिए भी अपनी शुभकामनाये भेजी  तथा अपने संदेश मे बताया कि अविकानगर की विभिन्न खेलो की टीम नागपुर मे अपनी खेल प्रतिभा के झंडे गाड़ रही है l

आयोजित की गई पर्तियोगिताओ में से अविकानगर की टीम ने स्माशिंग मे गोल्ड, बास्केटबॉल ओर क्रिकेट मे भी सिल्वर मैडल प्राप्त किया l साथ ही दोड़ मे 200, 400 मीटर एवं रिले टीम ने भी  100x4 मे भी कास्य पदक जीता l टीम के साथ डॉ गणेश जी सोनावाणे, डॉ सुरेश चंद शर्मा, इंद्रभूषण कुमार, राजकुमार आदि द्वारा टीम का मनोबल बढ़ाते हुई कई खेलो मे भी टीम अच्छा प्रदर्शन कर पाई l अविकानगर के मीडिया प्रभारी ने जानकारी दी l



BBLC BBRC