Backअविकानगर संस्थान मे सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन किया गया l
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे आज दिनांक 04 नवंबर 2024 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर की अध्यक्षता मे किया गया l संस्थान के सतर्कता अधिकारी डॉ रणधीरसिंह भट्ट विभाग अध्यक्ष पशु पोषण विभाग ने बताया कि परिषद् से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार दिनांक 28 अक्टूबर से 4 नवंबर 2024 तक संस्थान मे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप मे मनाया गया l जिसमे इस बार की थीम "सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि " विषय पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी इंद्रभूषण कुमार द्वारा 29 अक्टूबर को एक बहुत अच्छे लेक्चर्स संस्थान के कर्मचारियों को दिया गया l जिसका उदेश्य सरकारी कार्यालय मे होने वाले भ्रष्टाचार को रोकना है l एवम बिना भ्रष्टाचार वाले देश की पंक्ति मे भारत देश को लाना था l निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने समापन के अवसर पर अपने सम्बोधन मे बताया कि देशहित के लिए हम अपने एवं परिवार के सदस्यों मे उच्च चरित्र निर्माण करके ही हम भ्रष्टाचार को रोक सकते है l देश के विकास मे भ्रष्टाचार एक सबसे बड़ी समस्या है जिसको सब मिलकर खत्म कर सकते है l इसलिए देश मे जहाँ भी भ्रष्टाचार हो रहा हो उसको देश की उच्च कार्यकारी संस्था के संज्ञान मे लाकर ही हम इस पर काबू पा सकते है l इसलिए आत्मनिर्भर भारत मे देश के हर नागरिक को सजग होकर भ्रष्टाचार रोकने मे सहयोगी बनना चाहिए, तभी हमारा देश विकास के पथ मे नई उचाई को छू सकेगा l समापन कार्यक्रम का मंच संचलन चंद्र प्रकाश टेलर द्वारा किया गया l