Backफार्मर फर्स्ट परियोजना के अन्तर्गत ग्राम डेंचवास में पशु स्वास्थ्य शिविर एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन।
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थानअविकानगर में संचालित फार्मर फर्स्ट परियोजना के अन्तर्गत दिनांक 24.03.2021 को पशु स्वास्थय शिविर एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया] जिसमें परियोजना के चयनित गांवों के लगभग 55 किसानों ने भाग लिया। पशु स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से परियोजना से जुड़े लगभग 348 भेड़-बकरी एवं गाय-भैंसों का ईलाज किया गया एवं पशुपालकों को इनके स्वास्थ्य संबंधि सलाह दी गई। संगोष्ठी कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने किसानो को सम्बोधित करते हुये पशुपालकों को रेवड़ में उन्नत नस्लों के पशुओं को रखने के फायदे एवं किसानों को खेती में उन्नत किस्म के बीजों का महत्व बताया। परियोजना में चयनित गांवों के भेड़पालकों को उन्नत नस्ल मालपुरा एवं पाटनवाड़ी के 09 मेंढ़े व भेड़ दी गई। साथ ही 16 किसानों को फिडिंग ट्रफ एवं 25 किसानों को मूंग की उन्नत किस्म विराट के बीज वितरित किये गये। कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. राघवेन्द्र सिंह]डॉ. एस.आर. शर्माडॉ. एस.सी. शर्मा]डॉ. पी.के. मल्लिक]डॉ. एस.जे. पाण्ड्यान]डॉ. डी.के. शर्मा]डॉ. रंगलाल मीणा एवं श्री पिल्लू मीना ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. एस.एस. डांगी एवं सह अन्वेषकडॉ. एल.आर. गुर्जर के द्वारा किया गया।