CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान अविकानगर तहसील मालपुरा जिला टोंक राजस्थान की अनुसूचित जनजाति उपयोजना द्वारा डूंगरपुर जिले की विभिन्न ब्लॉक से लगभग 60 चयनित आदिवासी महिला किसानो को 6 दिवसीय प्रशिक्षणमय भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर तहसील मालपुरा जिला टोंक राजस्थान की अनुसूचित जनजाति उपयोजना द्वारा डूंगरपुर जिले की विभिन्न ब्लॉक से लगभग 60 चयनित आदिवासी महिला किसानो को 6 दिवसीय प्रशिक्षणमय भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 19 से 24 दिसंबर, 2024 को किया गया l जिसमे आदिवासी महिला किसानो को वैज्ञानिक भेड़ बकरी एवं खरगोश पालन प्रशिक्षण के साथ क़ृषि ओर पशुपालन तकनिकीयों का अवलोकन क़ृषि विज्ञान केंद्र चित्तौरगढ़, अविकानगर, चारा फार्म एवं डिग्गी क़ृषि फार्म पर करवाया गया l साथ मे महिला किसानो ने यादव धर्मशाला डिग्गी मे किसान वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं रात्रि चौपाल मे भी अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार के सम्बोधन से विस्तार से ऊनत तरीके के क़ृषि ओर पशुपालन के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई l

संस्थान के अविशान भेड़, दुम्बा भेड़, मालपुरा भेड़, सिरोही बकरी एवं खरगोश के फार्म का भ्रमण करते हुई आवास, नस्ल, स्वास्थ्य, चारा, दाना बनाने की इकाई, वूल प्लांट एवं विभिन्न मांस से बनने वाले उत्पादों के बारे मे जाना l टीएसपी परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ गणेश जी सोनावणे, डॉ अमर सिंह मीना द्वारा भी प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आवश्यक जानकारी के साथ अन्य वित्त एवं आयोजन मे पुरा सहयोग किया l तथा डूंगरपुर जिले की महिला किसानो ने अविकानगर संस्थान मे आयोजित किसान दिवस के अवसर राष्ट्रीय सेमिनार जैविक खेती एवं पशुपालन मे वैज्ञानिको के विचारों को सुना एवं विस्तार से जाना l साथ मे किसान दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी मे भी भाग लेकर आवश्यक जानकारी एकत्रित की l प्रशिक्षण के समापन पर सभी महिला किसानो को प्रमाण पत्र के साथ, बैग, कैंबल, टॉवल एवं क़ृषि ओर पशुपालन आवश्यक सामानो (तसला, बाल्टी, खुरपी, खोडी, घड़ी, पानी की बोतल एवं फाइल्स आदि) का वितरण निदेशक डॉ अरुण तोमर के निर्देशन मे टीएसपी टीम  द्वारा किया गया l आदिवासी महिलाओ का चयन, लाना, वापस ले जाने एवं आवास की व्वयस्था सोहन लाल अहारी द्वारा की गई l प्रशिक्षण मय भ्रमण आयोजन करने मे डॉ दुष्यंत कुमार शर्मा, डॉ रणजीत गोदारा, डॉ रामखिलाडी मीना, छुट्टन मीना, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी इंद्र भूषण कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी राजकुमार द्वारा भी विभिन्न गतिविधियों मे अपना सहयोग किया गया l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना ने दी कार्यक्रम की जानकारी l

 



BBLC BBRC