|
|
|
|
|
|
|
Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर एवं केड फाउंडेशन उदयपुर के सहयोग से आयोजित 12वा व्यवसायिक भेड़ -बकरी पालन ट्रेनिंग कार्यक्रम का समापन किया गया l
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर एवं केड फाउंडेशन उदयपुर के सहयोग में आठ राज्यों (राजस्थान, उत्तराखंड,महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ एवम तेलंगाना) के 45 प्रगतिशील व पशुपालक किसानो (43 पुरुष व 2 महिला) का 12वा बैच क़ो व्यवसायिक भेड़- बकरी एवं खरगोश पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 से 23 अक्टूबर, 2024 तक केड फाउंडेशन द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण उदयपुर मे ओर दो दिवसीय 22 से 23 सितम्बर को प्रशिक्षण अविकानगर मे आयोजित किया गया l समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अरुण कुमार तोमर निदेशक अविकानगर संस्थान द्वारा करते हुई सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अच्छी नस्ल के पशुओ का चयन करके उनका अच्छा प्रबंधन करने के बारे मे आपको जागरूक करना है l आप बाजार की मांग एवं अपने वातावरण मे अनुकूल भेड़ ओर बकरी की नस्ल का चयन करें, जिससे आपको पशुधन से अच्छी आमदनी कमाई जा सके l आप अपने पास उपलब्ध संसाधनों के आधार पर भेड़ एवम बकरी के पालन का चयन करें l
भेड़पालन मे भेड़ की शारीरिक ग्रोथ बकरी के मुकाबले ज्यादा होती है एवम जल्दी बाजार के लिए तैयार हो जाती है l एक जैसे पशुपालन मे कई लोग साथ मे मिलकर उत्पादन से लेकर पशु को बेचने की प्रक्रिया मे आपको आना होगा l एवम अपने व्यवसाय से विभिन्न उत्पादों का निर्माण करके सीधे उपभोक्ता तक लेकर ही आप डेढ़ से दुगनी आमदनी कर सकते है l इस कार्यक्रम मे उपस्थित वैज्ञानिको द्वारा भी किसान के हर तरह के भेड़ -बकरी एवं खरगोश पालन के सवाल-जवाब का उतर देते हुई भविष्य मे भी संस्थान द्वारा पूरा सहयोग का वचन दिया गया l अंत मे सभी प्रशिक्षण लेने वाले प्रगतिशील प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया l अविकानगर मे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अमर सिंह मीना , डॉ विनोद कदम व डॉ अरविन्द सोनी द्वारा किया गया l समापन कार्यक्रम मे डॉ जी गणेश सोनवाणे, डॉ सुरेश चंद शर्मा, डॉ अजय कुमार, डॉ सत्यवीर सिंह ड़ागी, इंद्र भूषण कुमार, केड फाउंडेशन उदयपुर के निदेशक मुकेश सुथार, श्री नरेश बिश्नोई आदि द्वारा भी प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा पूरा सहयोग कर समापन कार्यक्रम मे उपस्थित रहे l अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी दी l
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|